आज़मगढ़ : सांक्षी मेडिकल स्टोर एण्ड हेल्थ केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ
By -Youth India Times
Tuesday, June 07, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। जिले के सरायमीर क्षेत्र के शाहपुर रोड पर स्थित एस० आर०पी०स्कूल के बगल में सांक्षी मेडिकल स्टोर एवं हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ। हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीन मेडिकल स्टोर (फरिहा) के संचालक डॉक्टर जुनैर अहमद के हाथों द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी हेल्थ केयर सेंटर को सुचार रुप से चलाने के लिए उत्तम व्यवहार एंव सही समय पर उपस्थित होकर सेवा देने की जरूरत होती है। वहीं मेडिकल स्टोर एवं हेल्थ केयर सेंटर के संचालक डाक्टर गुलशन यादव ने बताया कि ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए हमारे यहां अंग्रेजी, आयुर्वेदिक एवं पशुओं कि दवाओं की थोक एवं फुटकर दोनों तरह कि सेवा उपलब्ध है । क्षेत्र के लोगों को पहले अपने पशुओं एवं परिवार के लोगों को दवा के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता था लेकिन अब इस हेल्थ केयर सेंटर के खुलने से असानी से अपने परिवार एवं अपने पशुओं की सभी प्रकार की दवाएं उचित मूल्य मूल्य पर प्राप्त कर सकेंगे। शुभारंभ के इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर जुनैर के साथ- साथ मास्टर रामदुलार यादव,सुरेंद्र यादव,प्रियांशु कुमार, अजय कुमार तथा रजत कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर रमेश यादव उपस्थित रहे।