रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पश्चिम आउटर सिग्नल के मक्खनपट्टी गांव की नहर व रेलवे पुल के पास एक अज्ञात 25 वर्षीय का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों को पुलिस को सूचना देकर इस बावत अवगत कराया गया। सूचना पर मौके पर पहंुची रेलवे पुलिस ने निरीक्षण किया तो घटनास्थल आउटर सिग्नल से बाहर मिला। रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना के दो घंटे बाद निजामाबाद थाना के उपनिरीक्षक शमशाद अली अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहंुचकर मृतक के शव की शिनाख्त में जुट गये। मृतक पिंक कलर का पैंट तथा मैरून कलर का शर्ट पहना हुआ था उसके हाथ में नीले व पीले रंग का धागा बंधा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने घटनास्थल के आस-पास अवैध रूप से बेची जा रहे नशीली वस्तुओं को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।