आजमगढ़: सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ में निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने आयोग को लिखा पत्र

लखनऊ/आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने की मांग किया है।

बुधवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि 69 आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सगड़ी, गोपालपुर, मेंहनगर विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में सरकार के दबाव में प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों को धमकाया जा रहा है और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को थानों पर बैठाने की भूमिका बनाई जा रही है जिससे मतदान को प्रभावित किया जा सके। इतना ही नहीं मंत्रियों के दबाव में बड़े पैमाने पर थानाध्यक्ष, लेखपाल और सेक्रेटरी दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि समाजवादी पार्टी का एजेंट नहीं बनने देंगे। ऐसे में आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देकर निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)