पहले भी महिला फरियादियों से अश्लीलता पर फंस चुके हैं कर्मी देवरिया। देवरिया में महिला से इज्जत और नौकरी बचाने की गुहार लगाते सब इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। चौराहों से लेकर कार्यालयों तक में इस लीक ऑडियो की चर्चा करते लोग सुने जा सकते हैं। पुलिस के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी फरियादियों से अश्लीलता में थानाध्यक्ष सस्पेंड और जेल की हवा खा चुके हैं। ताजा मामला सदर कोतवाली का है। यहां तैनात सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान का ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर महिला से मुसलमान होने का वास्ता देकर कसम खिलाते सुने जा सकते हैं कि मेरी जिंदगी, इज्जत और नौकरी तुम्हारे हाथ में है। मैं तुम्हारा काम कर दूंगा। वहीं फरियादी महिला कह रही है कि आप हमारी इज्जत भी ले लिए और काम भी नहीं किए। चर्चा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद नए SP संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर से वायरल ऑडियो में आवाज के बारे में पूछा तो सब इंस्पेक्टर ने अपनी आवाज होना स्वीकार किया। इसके बाद SP संकल्प शर्मा ने सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।