आज़मगढ़ : आग ने मचाई तबाही, तीन लाख नकदी समेत गृहस्थी खाक

Youth India Times
By -
0

अगलगी में 14 बकरियां भी झुलसकर मरीं
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के लपसीपुर ग्राम सभा में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इस घटना में भवन निर्माण के लिए घर में रखे तीन लाख रुपए, बाइक व गृहस्थी के सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग से झुलस कर पीड़ित परिवार की 14 बकरियां भी झुलस कर दम तोड़ दीं।
लपसीपुर परासी ग्राम निवासी श्रीनाथ चौहान का परिवार टीन शेड लगे आवास में जीवन यापन करता था। तीन दिन पूर्व श्रीनाथ का पुत्र दिनेश चौहान मुंबई से कमाकर घर लौटा था। रविवार की रात परिवार के लोग गहरी निद्रा में लीन थे। रात करीब 2 बजे घर से उठ रही आग की लपटों की आहट पाकर परिजन घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगे, लेकिन तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था। इस घटना में पीड़ित परिवार की पूरी गृहस्थी, एक बाइक एवं भवन निर्माण के लिए घर में रखे तीन लाख रुपए भी जलकर खाक हो गए। वहीं टिनशेड में बंधी 14 बकरियां भी झुलस कर मर गईं। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह आग बुझाई जा सकी। पीड़ित परिवार के पास तन पर मौजूद कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बच सका। खुले आसमान तले रहने को मजबूर परिवार के लिए क्षेत्र के लोगों ने शासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)