किशोरी बरामद, वांछित आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने गत अप्रैल महीने में बहला फुसलाकर अगवा की गई किशोरवय लड़की की बरामदगी के बाद उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दर्ज मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मेहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते 24 अप्रैल को स्थानीय थाने में 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में कुछ दिन बाद अगवा की गई किशोरी को बरामद कर लिया गया। पीड़िता से की गई पूछताछ एवं धारा 164 के तहत दर्ज किए गए बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के धारा की वृद्धि की गई। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के रामपुर बढ़ौना निवासी आरोपी युवक के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी विवेकानंद उर्फ गोलू पुत्र रामप्रताप बताया गया है।