रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर तमंचा लहराते हुए फोटो वायरल करने वाले आरोपी को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने असलहा भी बरामद कर लिया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक तमंचा धारी युवक की फोटो देखने के बाद सक्रिय हुई पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। गुरुवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त आरोपी देवईत गांव स्थित राजघाट पुल के समीप मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर असलहा भी बरामद कर लिया गया है। पकड़ा गया प्रमोद चौहान पुत्र मिट्ठू मेंहनगर क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का निवासी बताया गया है।