एसआई द्वारा किसी बात को लेकर सिपाही पर थाने में ताना था असलहा जांच के बाद एसपी ने की कारवाई आज़मगढ़। रानी की सराय थाना में सिपाही से विवाद के बाद एसआई ने असलहा लहरा दिया। जिसकी शिकायत एसपी से हुई और एसपी ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से एसआई को निलंबित कर दिया। रानी की सराय थाने पर तैनात एसआई अभिषेक का कार्यालय में तैनात एक सिपाही से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में ही बात बढ़ गई और एसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर सिपाही पर तान दिया। सिपाही ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को दिया। सूचना पर एसओ मौके पर पहुंचे और सीसी टीवी में पूरे घटनाक्रम को देखा। घटना की पुष्टि होने पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को प्रेषित कर दिया। जिस पर एसपी अनुराग आर्य ने असलहा लहराने वाले एसआई अभिषेक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।