आजमगढ़: पिता और भाई को मारी गोली, मौत
By -
Tuesday, June 21, 20221 minute read
0
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में मंगलवार रात 8:30 बजे एक युवक ने अपने पिता व छोटे भाई को गोली मार दी। परिवार की एक महिला भी गोली लगने से घायल हो गई। तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कप्तानगंज थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Tags: