आजमगढ़: छात्रों ने रोका कुलपति का वाहन, जमकर की नारेबाजी, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

प्रवेश व परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
कार्रवाई न होने पर दी वृहद आन्दोलन करने की चेतावनी
आजमगढ़। परीक्षा फीस व प्रथम वर्ष के नए प्रवेश-परीक्षा फार्म को लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कुलपति की गाड़ी की रोककर मांग पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की। डीएपीजी कालेज के समस्त छात्र/छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म (फीस) के नाम पर अवैध रूप से मनमानी फीस वसूल की जा रही है।
छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने प्रथम सेमेस्टर में ही परीक्षा, वार्षिक फीस जमा कर दिये हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रथम वर्ष के प्रवेश परीक्षा का फार्म अभी तक नहीं भरा जा सका है। छात्र संगठन ने मांग की है कि परीक्षा फीस के नाम पर अवैध वसूली तुरन्त बन्द की जाय और प्रथम वर्ष के नए प्रवेश फार्म भरने व प्रवेश लेने की कृपा करंे। कुलपति ने छात्रों की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

छात्र संगठन ने अवैध वसूली को बंद कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर कालेज प्रशासन द्वारा मामले में काईवाई नहीं की गयी तो छात्र संगठन वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर विकास यादव, रोहित यादव, सुनील कुमार, मिंटू यादव, रिंकेश पांडे, अखिलेश पांडे सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)