साली को साथ रहने के लिए कर रहा था विवश, लड़की ने की खुदकुशी
By -Youth India Times
Wednesday, June 22, 2022
0
लखनऊ। लखनऊ में सआदतगंज कोतवाली में ससुर ने दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने साली को साथ रहने के लिए विवश किया। फिर शादी करने की बात करने लगा। इस बीच युवती के साथ मारपीट की गई। 19 जून को युवती ने फोन कर पिता को आपबीती बताने के खुदकुशी की थी। सआदतगंज पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। सीतापुर बिसवां निवासी पिता के अनुसार तीन वर्ष पूर्व उनकी छोटी बेटी घर से चली गई थी। परिवार से कोई सम्पर्क नहीं था। कुछ वक्त पहले बेटी घर लौटी और उमंग निवासी सीतापुर से शादी करने की बात बताई। पिता के मुताबिक छानबीन करने पर उमंग से शादी करने की बात गलत निकली। उन्होंने बेटी को विश्वास में लेकर पूछताछ की। जिस पर युवती ने बहनोई आकाश के साथ रहने की जानकारी दी। यह बात पता चलने पर पिता ने आकाश से विरोध दर्ज कराया था। जिसका कोई असर नहीं हुआ। युवती ने अपनी मर्जी से बहनोई के साथ रहने की बात कही। पिता के मुताबिक 19 जून की सुबह करीब 9.40 बजे बेटी ने मां को फोन किया। उसने आकाश पर मारपीट करने का आरोप लगाया। बेटी ने बताया कि आकाश ने शादी करने की बात कही थी। अब वह शादी करने से मना कर रहा है। इसके बाद युवती ने फोन काट दिया। जिसके बाद परिवार वाले युवती से सम्पर्क करने का प्रयास करने लगे। उसका फोन स्विच ऑफ था। वहीं, रात करीब 9.30 सआदतगंज की बावली चौकी से फोन कर 27 वर्षीय युवती के खुदकुशी करने की जानकारी दी गई। पिता स्वजनों को लेकर सआदतगंज पहुंचे। जिसके बाद बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव का अंतिम संस्कार किया। सोमवार की दोपहर पिता ने सआदतगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर आकाश को कोठारी बंधु तिराहे के पास से पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा के मुताबिक आकाश फूड डिलीवरी कम्पनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी सीतापुर में रहती है। वहीं, काम के सिलसिले में आकाश किराए के मकान में रहता है। आरोपी ने साली से कई बार पत्नी के लिए बुरी बाते कहीं थीं। वह दावा करता था कि पत्नी के कारण वह काफी तनाव में रहता है। वहीं, युवती के पिता के अनुसार उन्हें भी छोटी बेटी और दामाद के बीच पनपे संबंधों का पता नहीं लग सका था।