आजमगढ़: मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- सर्वेश पांडेय
आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने बुधवार को दिन में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अभद्र टिप्पणी के आधार पर बिलरियागंज नगर पंचायत के नया चौक निवासी अमन मोदनवाल ने स्थानीय थाने में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वादी मुकदमा द्वारा दिए गए साक्ष्य का अवलोकन कर पुलिस ने फेसबुक आईडी के आधार पर पोस्टर वायरल करने वाले आरोपी को चिन्हित कर बुधवार को दिन में उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया रितिक यादव पुत्र कालीचरन बिलरियागंज कस्बे के शिवनगर वार्ड का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)