बार के अध्यक्ष और मंत्री ने किया स्वागत बोले- सदन में उठाऊंगा के अधिवक्ताओं के हितों का मुद्दा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद जनपद का सियासी पारा बढ़ा दिया। नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव पूरी तरह चुनावी मूड में आ गये हैं। वे जहां जनता के बीच अपना जनसंपर्क बढ़ा दिये, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों के साथ बैठक और विचार विमर्श भी शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में आज सबसे पहले विद्वान तबके अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। दीवानी बार के अध्यक्ष दयाराम यादव और मंत्री राजेश सिंह परासर ने उनका स्वागत किया। धर्मेन्द्र यादव के अधिवक्ताओं बीच चुनाव के बावत चर्चा भी किया। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया वे अधिवक्ताओं की बातों को सदन में उठायेंगे। इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया है। आज का बेरोजगार नौजवान हाथों में डिग्रियां लेकर सड़क पर घूम रहा है। प्रचण्ड महंगाई के चलते किसान, मजदूर सहित मध्यम तबका त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष रामदरश यादव, चन्द्रशेखर यादव, शैलेन्द्र यादव सहित तमाम सपा नेता उपस्थि रहें।