जानिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान क्या कहा आजमगढ़। माफिया मुख्तार अंसारी ने एमपी एमएलए कोर्ट में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने शुक्रवार की सुबह कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से राहत की कोर्ट से अपील की है। तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में साल 2014 में हुई मजदूर की हत्या के मुकदमे की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट आजमगढ़ में चल रही। इस मामले के आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुआ। इस मुकदमे की सुनवाई अंतिम दौर में है। सजा के समय आरोपी की अदालत में उपस्थिति अनिवार्य होती है। लेकिन मुख्तार अंसारी अपने जान की सुरक्षा का गुहार लगाते हुए अदालत से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की बात कही। इस संबंध में उसके वकील ने भी अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। अदालत ने मुकदमे की सुनवाई के लिए अगली तिथि 13 जून निर्धारित किया। बता दें माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है।