मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया है। यहां एक दरोगा के सरकारी आवास से चोरों ने पिस्टल चुरा ली। दरोगा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला करहल थाना क्षेत्र का है थाने पर तैनात दरोगा अनिल कुमार करहल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी के इंचार्ज हैं। दरोगा अनिल कुमार की कल रात नाइट ड्यूटी थी। नाइट ड्यूटी के दौरान दरोगा रात को फ्रेश होने के लिए अपने आवास पर पहुंचे। जहां फ्रेश होने के उपरांत उनके शरीर में थोड़ा आलस आ गया और वहीं वह आवास में पिस्टल अपने सिरहाने रख कर सो गए। हालांकि जंगले की ग्रिल किसी पहले तैनात दरोगा ने ऐसी लगाने के चक्कर में काट दी थी। दरोगा अनिल कुमार ने उसी जगह अपना सिर के पास पिस्टल रखकर सो गए। अज्ञात चोरों ने उसी कटी हुई ग्रिल से दरोगा की पिस्टल को चोरी कर फरार हो गए। दरोगा की पिस्टल आवास से चोरी होने विभाग सकते में आ गया। फिलहाल दरोगा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पिस्टल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।