आजमगढ़: भाईयों ने अपनी पत्नियों के नाम करा ली वसीयत

Youth India Times
By -
0

पिता का मानसिक संतुलन ठीक न होने का उठाया फायदा
पीड़ित ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार
रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया में कूटरचित ढंग से पिता की वसीयत अपनी पत्नियों के नाम करा लेने मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित व्यक्ति ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। मामला थाना क्षेत्र के लोहरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी पीड़ित धर्मवीर पुत्र निन्हकू ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि उसके दो अन्य भाई भिखारी प्रजापति व त्रिलोकी प्रजापति ने पिता निन्हकू का मानसिक संतुलन ठीक न रहने के कारण फायदा उठाते हुए पूरी ज़ायदाद अपनी पत्नियों के नाम वसीयत करवा लिया। इस बात की जानकारी जब पीड़ित धर्मदीन को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने गांव में सम्मानित व्यक्तियों को एकत्रित करके अपने भाइयों को बुलाया, परंतु इस पंचायत में भाई भिखारी व त्रिलोकी नहीं आए। पीड़ित को इस बात का डर है पिता निन्हकू का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है ऐसे में पिता के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए, जिसके लिए प्रशासन सुरक्षा प्रदान करें तथा न्याय कर दोनों भाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। पीड़ित धर्मदीन ने सभी उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं गांव के प्रधान ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि पीड़ित दो भाई नहीं बल्कि तीन भाई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)