आज़मगढ़ : संदीप कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन
By -
Sunday, June 05, 2022
0
आज़मगढ़। सठियांव गांव निवासी संदीप कुमार चौधरी का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन के बाद पहली बार घर आने पर परिजनों एवम स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेन से उतरते ही स्वागत किया गया। प्रोफेसर बनने से पहले 2012 में ही मर्चेंट नेवी में चार वर्षों तक सेकेंड अफसर के पद पर कार्य कर चुके है। संदीप कुमार चौधरी पुत्र केवल राम चौधरी का जन्म 5 सितंबर 1989 में हुआ था। 2004 में हाई स्कूल सठियांव से, 2006 में इण्टर चिल्ड्रेन कालेज आज़मगढ़, 2010 में बीएससी टीएस चाणक्या मुम्बई से किया। फिर 2012 में मर्चेंट नेवी में चयन हो गया।2016 में नौकरी छोड़ दिया और फिर 2019 में सठियांव के राजदेव कृषक महाविद्यालय से एम ए की परीक्षा पास कर इलाहाबाद तैयारी करने चले गए। 28 मई की रात परिणाम आने पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हो गया। परिजनों को जैसे ही इसकी खबर लगी कि लोगो मे खुशी का ठिकाना नही रहा।
Tags: