आज़मगढ़ : इस बार भी आजमगढ़ रचेगा इतिहास, हम जीत चुके हैं चुनाव

Youth India Times
By -
1 minute read
0

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर गुड्डू जमाली ने बोला हमला
इटावा और मैनपुरी वालों की जागीर नहीं है आजमगढ़
आजमगढ़। एक तरफ जहां सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा के दिनेश लाल यादव सोमवार को नामांकन में मशगूल थे। वहीं दूसरी ओर से बसपा उम्मीदवार शाह आलम गुड्डू जमाली क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क करने में मशगूल रहे। इस दौरान उन्होंने धर्मेंद्र यादव के आजमगढ़ के हमेशा इतिहास बनाने के बयान पर जोरदार हमला किया। शाहआलम गुड्डू जमाली ने कहा कि धर्मेंद्र यादव सही कहते हैं कि आजमगढ़ हमेशा से इतिहास रचता रहा है। इस बार भी आजमगढ़ इतिहास रचेगा। आजमगढ़ में सपा हारेगी और बसपा के गुड्डू जमाली चुनाव जीतेंगे। इस बात को जनता भी बखूबी जान चुकी है और 23 जून को होने वाले मतदान में इस बात का फैसला करेगी। रही बात निरहुआ की तो उसने जो कहा है वह सही है कि यह लड़ाई भाजपा और बसपा के बीच है लेकिन निरहुआ बाहरी हैं इसलिए हम यहां से चुनाव जीतेंगे। जीतेंगे क्या हम यह चुनाव जीत चुके हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025