आजमगढ़। रानी की सराय क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय कोटवा के पीछे गुरुवार की सुबह रेलपटरी पर कटा हुआ निजी चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना क्षेत्र के जिरिकपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष चंद यादव पुत्र लालता यादव निजी गाड़ी चालक था। वह रेलवे के एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था। परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की रात सलारपुर में एक निमंत्रण में आए हुए थे। इसके बाद वहां से गायब हो गए और घर नहीं पहुंचे। गुरुवार की सुबह सुभाष का शव रेल की पटरी पर मिला। शौच के लिए गये ग्रामीणों ने पटरी पर शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त मोबाइल के आधार पर किया। मोबाइल की बैटरी भी गायब थी। सीओ सिटी सिद्धार्थ तोमर सहित पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंची कर जांच की सुभाष के पुत्र अरुण ने बताया कि घर से निमंत्रण के लिए गये, इसके बाद घर नहीं गए । गुरुवार की सुबह मौत की सूचना मिली। मृत को तीन पुत्र हैं, घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।