आजमगढ़: दो वाहनों के बीच फंसी कार के उड़े परखच्चे, बाल बाल बचा चालक
By -Youth India Times
Friday, June 03, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कस्बे में शुक्रवार को दिन में रोडवेज बस और ट्रक के बीच फंसी कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संयोग रहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस दुर्घटना के कारण दोनों वाहनों की गति तेज नहीं थी, जिसकी वजह से चालक की जान बच गई। बताते हैं कि अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय पर थाना मिल एरिया के रहने वाले सुशांत तिवारी पुत्र सुनील तिवारी मऊ जनपद के दोहरीघाट नगर पंचायत में बतौर लिपिक कार्यरत हैं। शुक्रवार को वह अपनी कार चलाकर आजमगढ़ से दोहरीघाट की ओर जा रहे थे। जीयनपुर कस्बे में जिला मुख्यालय की ओर आ रही सोनभद्र डिपो की बस ने कार में आगे से टक्कर मार दी। इसी दौरान कार के पीछे चल रहे ट्रक से भी धक्का लगा और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भीड़ भाड़ वाले स्थान पर हुई इस दुर्घटना में वाहनों की गति तेज नहीं थी अन्यथा कार में सवार लिपिक की जान चली जाती। वाहन से सकुशल निकलकर चालक ने ईश्वर को धन्यवाद दिया। मौके पर तमाशाबीनों की भीड़ दुर्घटनाग्रस्त कार देखकर चर्चा में मशगूल नजर आई।