बंदूक के साथ मनाया ‘हैप्पी बर्थडे’

Youth India Times
By -
0

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तमंचेबाज के जन्मदिन का वीडियो
कानपुर। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तमंचे के साथ जश्न मनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। पिछले दिनों एक शख्स ने अपनी शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की जिससे उसके फौजी दोस्त की मौत हो गई। अब एक और तमंचेबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कानपुर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। यूजर ने लिखा- केक काटते हुए अज्जू नाम के युवक के हाथ में दिखी पिस्तौल। वायरल वीडियो थाना काकादेव इलाके का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने कानपुर पुलिस को टैग करके मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जवाब में कानपुर पुलिस कमिश्नेरट की तरफ से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई कि काकादेव प्रभारी निरीक्षक को इस मामले पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। खैर इस मामले पर क्या कार्रवाई होगी ये तो भविष्य बताएगा। लेकिन पिछले कुछ समय से यूपी में दो चीजों का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। पहला बुलडोजर और दूसरा तमंचा।
हाल ही में यूपी के झांसी स्थित सदर बाजार इलाके के पुलिस थाने में डीजे पर पुलिसकर्मी तमंचे पर डिस्को करते नजर आए थे। थाने में डीजे और डीजे पर डिस्को.. ऐसा वैसा नहीं तमंचे पर डिस्को। वीडियो में सादी वर्दी में दिख रहा शख्स तमंचे पर डिस्को गाना सुन इतना उतावला हो गया कि तमंचा निकालकर खींच-खींचकर डिस्को करने लगा। ये वीडियो भी वायरल होने के बाद यूपी पुलिस कहने लगी जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी इससे पहले सोनभद्र जिले से खबर आई थी जहां शादी के दौरान दूल्हे ने खुशी के मारे गोली चलाई और वो गोली जा लगी उसके फौजी दोस्त को जो शादी में शामिल होने आया था। बाद में फौजी बाबूलाल यादव की मौत हो गई तो लोग उसकी लाश को सदर अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकले।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)