निवस्त्र हालत में भौजाई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता रहा देवर
By -Youth India Times
Thursday, June 02, 2022
0
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नद्दी रामपुर गांव में भौजाई द्वारा जमीन हड़पने से मना करने पर देवर ने भौजाई के बाल पकड़ कर घर के अंदर से घसीटते हुए पड़ोसियों के सामने दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई किया है। इस दौरान महिला कई बार निर्वस्त्र भी हो गई। इसके बावजूद देवर का दिल नहीं पसीजा। भौजाई का नाबालिग बच्चा अपनी मां की जान बख्शने के लिए पुकारता रहा लेकिन देवर भौजाई को निर्वस्त्र कर दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई करता रहा। पुलिस शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं किया। पिटाई का वीडियो क्षेत्र में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। नद्दी रामपुर गांव के यादव बस्ती में प्रभा शंकर यादव, गौरी शंकर यादव एवं दयाशंकर भाई रहते हैं। दयाशंकर रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई के भिवंडी मुम्बई में काम कर रहा है। घर पर उनकी पत्नी सितारा देवी अपने 10 वर्ष के बच्चे खुशी के साथ रहती है। बीते 1 माह से बंटवारे में मिली दयाशंकर की जमीन को हड़पने के लिए प्रभा शंकर एवं गौरी शंकर बुरी नियत रखते थे। बुधवार की दोपहर प्रभा शंकर और गौरी शंकर उसके जमीन पर जबरदस्ती शौचालय का निर्माण करना शुरू किया तो सितारा देवी ने मना किया। देवर गौरीशंकर और जेठ प्रभा शंकर के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि दबंग देवर गौरीशंकर ने सितारा देवी को अपनी पत्नी के ललकारने पर मारने के लिए झुका तभी सितारा देबी घर में भागी तो उसे मारकर गिरा दिया इसके बाद उसके सिर के बाल को पकड़कर घसीटते हुए पड़ोसियों के सामने लाया और जैसे मर्जी आया सितारा देवी की आधे घंटे तक पिटाई करता रहा। इस दौरान कई बार सितारा देवी निर्वस्त्र होकर जान बख्श देने की भीख देवर और जेठ से मांगती रही। लेकिन जेठ और देवर उसकी पिटाई करते रहे। यहां तक कि उसका नाबालिक बच्चा खुशी भी मां को बचाने के लिए पहुंचा तो देवर गौरी शंकर उसके छाती पर चढ़कर लातों के प्रहार से मारा गया।