पोखरी पर अवैध रूप से मशीन से खनन करने का मामला आजमगढ़। महराजगंज क्षेत्र के बासथान गांव में पोखरी में अवैध खनन करने के मामले में बीडीओ महराजगंज ने गांव के प्रधान, सेक्रेटरी व तकनीकी सहायक के विरुद्ध मनरेगा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पोखरी पर अवैध रूप से मशीन से खनन किया जा रहा था जिसकी शिकायत मनरेगा मजदूरों ने की थी जांच के बाद बीडीओ ने कार्रवाई की।