आज़मगढ़ : महिलाओं के साथ अभद्रता को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

Youth India Times
By -
0

जमकर हुई मारपीट, कई घायल, गांव में फोर्स तैनात
महिलाओं ने एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए थाने पर किया प्रदर्शन
आज़मगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर में शुक्रवार की शाम महिलाओं संग अभद्रता को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जम कर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग चोटिल भी हुए। पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को संभाला व गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए गांव की महिलाओं ने थाने पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया।
थाने पर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना था कि दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गांव की महिलाओं के साथ आये दिन छेड़खानी, अभद्रता की जाती थी। शुक्रवार की शाम गांव के एक युवक ने दूसरे पक्ष के इस हरकत का विरोध किया तो उक्त लोगों लोगों ने हमला बोल दिया। घटना की सूचना पर अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद भी गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए फोर्स तैनात कर दी। पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सात आठ लोगों पर गंभीरधाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर रविवार को ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने पर आक्रोश जताया। महिलाओं का कहना था कि यदि हमारे तरफ से भी मुकदमा नहीं दर्ज किया जाता है तो कप्तान से मिल कर शिकायत करेंगे। थाने पर प्रदर्शन करने वालों में शशिकला, मीरा, कुमारी देवी, निर्मला, सुमन, गायत्री, अशर्फी, सीमा, अनीता, नंदलाल, अशोक, प्रमोद, रामप्रीत, समरू, अच्छेलाल, बनवारी आदि शामिल रहे।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)