आजमगढ़: मुलायम सिंह बूथ कैप्चरिंग कर जीते थे चुनाव-शाह आलम, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने किया नामांकन
बोला हमला: प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत सकती है सपा-जमाली
आजमगढ़। बसपा प्रत्याशी एवं मुबारकपुर के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा जनता का आशीर्वाद मिला ईमानदारी से समाज की सेवा करूंगा। सर्वसमाज सहित पूरा मुसलमान अब एकतरफा वोट देने के लिए तैयार खड़ा है। सपा पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए गुड्डू जमाली ने कहा कि सपा द्वारा मुसलमानों को डराकर भाजपा के विरुद्ध खड़ा किया गया है। मुसलमान अब समझ चुका है कि उसे क्या करना है। आने वाले दिनों में सपा प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत सकती। 2027 में होने वाले चुनाव में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।

2014 में हुए लोकसभा चुनाव पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं मुलायम सिंह यादव चुनाव कैसे जीते। 2014 के चुनाव में बूथ कैप्चरिंग के साथ-साथ सत्ता का खुला दुरूपयोग किया गया था। एमआईएम से बसपा में वापसी पर उन्होंने कहा कि बसपा में ही मेरा जन्म हुआ है। एमआईएम ने संकट के समय में मेरा साथ दिया उसके लिए उसका आभारी हूं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)