आजमगढ़ : अधेड़ की हत्या में वांछित चार आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में बीते तेरह जून की रात किए गए प्राणघातक हमले में घायल चौकीदार की मौत के बाद इस मामले में वांछित चार आरोपियों को धर दबोचा।
गौरतलब है कि जाफरपुर गांव निवासी चन्द्रशेखर सरोज (54) पुत्र दुधई पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह शौच के लिए सिवान की ओर गए थे। गंभीर रूप से घायल चौकीदार की बीते 24 जून को शहर के नीजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बाबत मृतक का पुत्र ओमकार सरोज ने गांव के ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की विवेचना उपनिरीक्षक आसिफ खां को सौंपी गई। जांचोपरांत छह लोगों के नाम प्रकाश में आए। मेंहनगर पुलिस ने सोमवार की देर शाम आरोपियों के घर दबिश देकर चार लोगों को हिरासत ले लिया। गिरफ्तार होने वाले वांछित लोगों में आकाश सरोज पुत्र रामअवतार ,विशाल सरोज पुत्र रनमेजय सरोज ,अरुण सरोज पुत्र रामधारी ,अंगद पुत्र वीरेंद्र सरोज से की गई पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि गांव के ही बाबूलाल सरोज व बोधर सरोज में पट्टे की जमीन में विवाद चल रहा था। जिसमें मृतक एक पक्ष की पैरवी कर रहे थे। इस वजह से नाराज दूसरे पक्ष की ओर से हमले को अंजाम दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)