आज़मगढ़ : सपा और भाजपा प्रत्याशियों पर हमलावर हुए शाह आलम गुड्डू जमाली

Youth India Times
By -
0

कहा, अबकी बार बाहरी लोगों को बाहर निकाल फेंकेगी जनता, रचेगी इतिहास
रिपोर्ट-दिनेश पांडेय
आज़मगढ़। आजमगढ़ सदर पर होने वाले उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने सपा और भाजपा के प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता बाहरी प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाएगी। चुनाव परिणाम के बाद सपा का प्रत्याशी मैनपुरी इटावा तो भाजपा का प्रत्याशी चला जाएगा गाजीपुर। उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा के प्रत्याशी अपनी जाति ही के बीच में फंस कर रह गए हैं।
बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने इस दौरान बताया कि बहुजन समाज पार्टी को अबकी बार हर तबके का समर्थन मिल रहा है। सामान्य वर्ग का भी बसपा की तरफ ही झुकाव है। सामान्य वर्ग के लोगों का प्रेम स्नेह बढ़-चढ़कर मिल रहा है। अबकी बार आजमगढ़ का उपचुनाव इतिहास रचने जा रहा है। मंगलवार को बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपने प्रचार के दौरान कहा कि इस बार उपचुनाव में आजमगढ़ सदर सीट इतिहास बनाने जा रहा है । बाहरी प्रत्याशियों को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं। यह लोग अपने जात में ही फंस गए हैं । सामान्य वर्ग लोगों का प्रेम स्नेह बसपा को बढ़-चढ़कर मिल रहा है। सगड़ी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान गुड्डू जमाली ने ढोलपुर, घरसड़ा, बासूपार, रामगढ, बछऊरखुर्द, सरगहा सागर, टाड़ी, हरैया, मनिकाडीह, चकलालचंद, जमसर, तरौका, मीरा का पूरा आदि दर्जनों गांव का भ्रमण किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)