रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के दखिनगावां गांव में मंगलवार की शाम पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय डाली टूट जाने से गिरकर घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत हो गई। दखिनगावां ग्राम निवासी 18 वर्षीय नीरज चौरसिया पुत्र सुभाष चौरसिया मंगलवार की शाम गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास आम के पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ रहा था। इसी दौरान पेड़ की डाली टूट जाने से वह गिर कर घायल हो गया। ईलाज के लिए उसे माहुल कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। मृतक के पिता सुभाष हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना की जानकारी पाकर वह घर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।