आजमगढ़: दंबगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गाँव निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र स्व० लालता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन चन्द्र रेखा का द्विरागमन के दिन 2 जून को कार्यक्रम में रिस्तेदारों के बैठने उठने के लिए गांव के राधेश्याम उर्फ बबलू के टेन्ट हाउस से समान बुक कराया गया था, बहन की विदाई हो जाने के बाद टेन्ट मालिक अपना समान नहीं ले गया बल्कि रात लगभग 11 बजे करीब दर्जन भर लोग एकजुट होकर घर में घुसकर सो रही महिलाओं बच्चों पुरूष आदि सभी लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारने लगे, जिसमें हमारी माता ईसरावती व बहन चन्द्रिका को गम्भीर चोटे आई हैं। शोर गुल गांव के लोग आये और बीच बचाव किये। पीड़िता ने मामले में फरिहा चौकी पर तहरीर दे दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)