रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ इसरापार गांव में मंगलवार की देर शाम कुएं में गिर जाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामगढ़ इसरापार ग्राम निवासी पतिराम पासवान के 22 वर्षीय पुत्र सुरेश की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। मंगलवार की शाम वह गांव में कहीं घूमने निकला था। इसी दौरान वह कुएं में गिर पड़ा। इस बात की जानकारी होने पर गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे युवक को काफी मशक्कत के बाद मृत हालत में बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा बताया गया है।