रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात दवाओं की चोरी करने वाले बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चुराई गई दवा बरामद की गई है। नगर के मातबरगंज मोहल्ले में बड़ादेव स्थित एक दवा की दुकान पर कार्यरत कर्मचारी नागेंद्र पांडे ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट से उनकी दवा लाते समय रास्ते में चोरी कर ली गई है इस मामले में वादी मुकदमा द्वारा संदेह जताने पर पुलिस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को सोमवार की रात पकड़ा। उसके कब्जे से चुराई गई कफसिरप की लगभग 5 दर्जन शीशियां बरामद की गई। पकड़ा गया आरोपी अशोक पाठक अयोध्या जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत शिवनगर कालोनी पहाड़गंज का निवासी बताया गया है।