रिपोर्ट-सर्वेश आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज-जीयनपुर थाने की सीमा स्थित रामगढ़ पुल के पास बुधवार की रात हुई दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के विजयापार गांव निवासी 35 वर्षीय कुंदन पुत्र गौतम सिंह बुधवार की रात करीब 8 बजे अपने दोस्तों के साथ रामगढ़ पुल के पास खड़ा होकर बात कर रहा था। उसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहा बाइक सवार कुंदन को अपनी चपेट में लेते हुए गिर गया। अचानक हुए हादसे में कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका ईलाज प्राईवेट हास्पिटल में चल रहा है। मृतक कुंदन की दो संतानों में 5 वर्षीय यश एवं 3 वर्षीय अनन्या बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।