रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात मार्टिनगंज बाजार स्थित जैगहां मोड़ पर चेकिंग के दौरान तमंचा और तलवार के साथ अपराधी प्रवृत्ति दो सगे भाईयों को धर दबोचा। उनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा, दो जिंदा कारतूस व तलवार बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में सौरभ व सचिन पुत्रगण रामरतन राजभर स्थानीय ग्राम सुरहन (तिरगिटपुर) के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।