आजमगढ़: मार्ग दुर्घटना में को-आपरेटिव सचिव सहित दो की मौत
By -
Thursday, June 02, 2022
0
आजमगढ़। मद्धूपुर और रामगढ़पुल के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में को-आपरेटिव सचिव समेत दो लोगों की मौत हो गई। मऊ जिले के इटौरा चौबेपुर (मोहम्मदाबाद गोहना) निवासी संजय सिंह मंझारी स्थित को-आपरेटिव के सचिव पद पर कार्यरत थे। 10 वर्षों से शहर से सटे लक्षिरामपुर में निजी मकान बनवाकर रहते थे। प्रतिदिन की तरह शाम सात बजे ड्यूटी से बाइक से घर आ रहे थे कि मद्धूपुर के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आने से टकराकर घायल हो गए। कंधरापुर पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले आई, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Tags: