परिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा आपरेशन के बाद हुई थी डिलवरी, पुलिस ने मामला कराया शांत आजमगढ़। तरवां बाजार के एक अस्पताल में बुधवार को जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। घटना की सूचना पर पुहंची पुलिस ने मामला को शांत कराया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव निवासी 28 वर्षीया कृष्णा पत्नी जय प्रकाश को दूसरे बच्चे की पैदाइश थी। मंगलवार को उसे प्रसव पीड़ा हुई। परिवार के लोग कृष्णा को तरवां स्थित एक अस्पताल में ले गए। डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। रात में ऑपरेशन से कृष्णा को प्रसव हुआ। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। बुधवार की सुबह कृष्णा की मौत हो गई। कुछ ही देर बाद नवजात की भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कृष्णा के भाई शैलेन्द्र पुत्र मुंशी लाल निवासी देवचंदपुर थाना सैदपुर गाजीपुर की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। तरवां थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।