वित्तीय अनियमितता के आरोप में शासन ने की कार्रवाई, निदेशालय से किए गए संबद्ध बलिया। शासन ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में नगर पालिका बलिया के अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें निदेशालय से संबद्ध किया गया है। नगर पालिका बलिया के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा पिछले काफी दिनों से गंभीर आरोपों से घिरे हुए थे। उनके खिलाफ कई शिकायतें शासन स्तर तक पहुंची थीं। आखिरकार उनके ऊपर कार्रवाई की गाज गिर ही गई। शासन ने उन्हें निलंबित करते हुए निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। दिनेश कुमार विश्वकर्मा के ऊपर हाइड्रो गार्बेज टीपर की खरीद में साढ़े छह लाख के अनियमित भुगतान, पीपीई किट, ठेला और ट्राई साइकिल की खरीद में सक्षम स्तर से वित्तीय स्वीकृति न लेने, खरीदे गए सामान की स्टॉक पंजिका में दर्ज न किए जाने, वाहन स्टैंड की वसूली समय से जमा नहीं किए जाने, पीएफएमएस से किए गए भुगतान संबंधी पीपीए पर नगर पालिका अध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं कराने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं। जिनकी विभाग से जांच कराई जा रही है।