आजमगढ़: प्रकृति का न करें हरण, आओ बचाये पर्यावरण का लिया संकल्प
By -Youth India Times
Friday, June 03, 2022
0
भारत विकास परिषद इलीट शाखा ने वृक्षारोपण व एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित किया आजमगढ़: शुक्रवार को भारत विकास परिषद इलीट शाखा ने पर्यावरण संरक्षण दिवस पर वृक्षारोपण व एनीमिया मुक्त भारत स्थाई प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें आज मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री आजाद भगत सिंह रहे। रीजनल मंत्री संस्कार भारती श्री अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके एवं भारत माता एवं प्रेरणा स्रोत विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भा० वि० प० की परम्परानुसार राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। शाखा अध्यक्ष गिरिराज सिंघल, सचिव शिखा अनिल अग्रवाल, संरक्षक सिद्धार्थ सिंह , महिला संयोजिका एवं एनीमिया प्रकल्प प्रमुख लतिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल , पर्यावरण संरक्षण प्रकल्प प्रमुख अरविंद अग्रवाल की उपस्थिति एवं सहयोग से हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई। जिससे 28 लोग लाभांवित हुए। इस अवसर पर 11 वृक्ष भी लगाए गए । जिसमें शाखा के सदस्य पंकज अग्रवाल के पुत्र प्रतीक अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दो आम के वृक्षों का रोपण किया गया। उप जिलाधिकारी ( वित्त) श्री आजाद भगत सिंह ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण दिवस की बधाई दी एवं कहा कि तमसा माता , धरती माता एवं परिवार की धुरी मातृशक्ति की सेवा ( एनीमिया जांच) अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। एनीमिया मुक्त अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए, आगे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं पूर्व सचिव पंकज अग्रवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया। शाखा के सदस्यों अरविंद अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रितेश गोयल, रेखा अग्रवाल, निक्की अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, अनामिका सिंह, गौरव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल,नन्दिनी ,मंजरी अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, नीरज अग्रवाल अनामिका अग्रवाल, प्रियवंदिता बरनवाल, मुकेश बरनवाल, अनुभा अग्रवाल, रवि भूषण गर्ग, डिंपल अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, अनिल राय ,दीपक जायसवाल एवं एलीट शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में सहयोग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।