आज़मगढ़ : धर्मेंद्र यादव का स्वागत कर फंसे चिकित्सा अधीक्षक
By -Youth India Times
Thursday, June 16, 2022
0
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण
आजमगढ़। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ जिसमें मिर्जापुर के चिकित्सा अधीक्षक सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के साथ एक कार्यक्रम में बैठे देखे गए। इस फोटो के वायरल होने पर सीएमओ डा. आईएन तिवारी ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। मिर्जापुर और महराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डा. प्रवीण चौधरी एक कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी के साथ बैठे नजर आए। किसी ने उनकी फोटो को खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक सरकारी कर्मचारी का इस तरह से किसी प्रत्याशी के साथ मंच साझा करने की फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। जब किसी ने इसकी शिकायत सीएमओ डा. आईएन तिवारी से की तो सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया। जारी किए गए पत्र में सीएमओ ने कहा है कि प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एक प्रत्याशी के साथ इस तरह से सार्वजनिक रूप से मंच साझा करना सरकारी कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन है। इसके लिए आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र मिलने के एक दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। यदि आपके द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। इस मामले में मिर्जापुर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीण चौधरी ने कहा कि हमने कोई राजनीतिक मंच को साझा नहीं किया है। हमारे विभाग के एक कर्मचारी के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। सपा प्रत्याशी भी उसी कार्यक्रम में आए थे। जहां हमने उनके साथ फोटो खिंचवा ली। हमने अपनी स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर दिया है। वहीं सीएमओ आईएन तिवारी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर से होनी है। हमने वायरल फोटो के आधार पर इनसे स्पष्टीकरण तलब किया है। यह सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे।