जेल में नींबू घोटाले में अधीक्षक समेत चार जेल कर्मी निलंबित
By -Youth India Times
Thursday, June 09, 2022
0
मंत्री के सामने बंदियों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप बाराबंकी। बाराबंकी जेल में हुए नींबू घोटाले में शासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। जेल अधीक्षक व एक डिप्टी जेलर समेत दो बंदीरक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बाराबंकी जेल पहुंचकर करीब ढाई घंटे तक जांच की थी। मंत्री का दौरा बेहद गोपनीय रहा था व यहां सभी अफसरों को बाहर करने के बाद मंत्री ने अपनी टीम के साथ जेल में सभी जगहों का हाल देखा। करीब ढाई घंटे रुकने के बाद वह चले गए थे। यहां बंदियों ने जेल कर्मियों पर उत्पीड़न व सही भोजन न देने का भी आरोप लगाया था। जबकि अन्य कई कमियां सामने आई हैं। 19 मई को एक अखबार प्रकाशित खबर ने मामले का खुलासा किया था। इसमें लाखों रुपये के नींबूू घोटाले की बात सामने आई थी। इसके बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने पूरे मामले की जांच डीआईजी जेल प्रशासन संजीव त्रिपाठी से कराई थी। इस बीच पूरे मामले का संज्ञान शासन ने लिया था। इसके बाद यहां पर मंत्री मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे थे। बुधवार को जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह, डिप्टी जेलर आशुतोष मिश्रा व जेल वार्डर राजेश भारती व सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इनके निलंबन की पुष्टि डीजी जेल आनंद कुमार द्वारा की गई है।