शराबी पति ने पत्नी व बच्चों को जिंदा जलाया

Youth India Times
By -
0

कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव में शराबी पति ने घर में सो रही पत्नी व दो बच्चों पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इस घटना में महिला की मौत हो गई है जबकि दोनों मासूम बच्चे मेडिकल कॉलेज में मौत से संघर्ष कर रहे है। घटना गुरुवार की रात करीब 12 बजे की बताई गई है। ग्रामीणों से पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार फर्द मुंडेरा गांव का रामसमुझ साहनी अपने परिवार के साथ गांव में एक कमरे के मकान में रहता था। मजदूरी कर परिवार चलाता था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले रामसमुझ की पत्नी सुभावती देवी (32)से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।इसे लेकर रामसमुझ ने पत्नी से मारपीट की और कहीं चला गया।
गुरुवार की रात करीब 12 बजे वह गैलन में पेट्रोल लेकर पहुंचा और खिड़की के रास्ते कमरे में सो रहे पत्नी व बच्चों मुस्कान (10)और करण (4)के ऊपर पेट्रोल फेंक दिया और आग लगा दी। इसके बाद रामसमुझ फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को निकट के अस्पताल ले गए जहां से तीनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया मेडिकल कॉलेज पहुंचते डॉक्टरों ने सुभावती को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार रामसमुझ शराबी है और नशे में अक्सर पत्नी को मारता पीटता था। तीन दिन पहले धमकी भी दी धमकी भी दी थी कि जलाकर मार डालेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)