कुशीनगर। कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में धुनवालिया मोड़ के पास हाईवे पर बुधवार भोर में पशु तस्करों ने गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे हेड कांस्टेबल को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पशु तस्कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले हैं। इस पर तुर्कपट्टी, तरयासुजान, पटहेरवा, कसया थानों की पुलिस के अलावा स्वाट बुधवार भोर में धुनवालिया गांव के सामने हाईवे पर गाड़ाबंदी कर पशु तस्करों का इंतजार कर रही थी। इसी बीच पशुओं से लदी एक गाड़ी तेज रफ्तार में कसया की ओर से आती दिखी। तरयासुजान थाने में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव ने सड़क पर खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्कर उन्हें रौंदते हुए भाग गए। घायल धर्मवीर को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धर्मवीर संतकबीरनगर जिले धनघटा क्षेत्र के सियरहा खुर्द के रहने वाले थे।