कार के बोनट पर बैठकर पिस्टल से काटा केक, फिर हवा में की फायरिंग

Youth India Times
By -
0

फिरोजाबाद। कार के बोनट पर अलग अलग तरह के कई केकों को रखकर फिरोजाबाद में एक युवक पहले अपना जन्मदिन मना रहा है। उसके बाद इन केकों को पिस्टल से काटकर बर्थडे बनाया। इसका जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड का है। यहां पर एक क्रेटा कार जो आगरा के नम्बर की है उसके ऊपर एक युवक ने छह केक रखे हैं। इन केकों को बोनट पर रखकर युवक पहले अपना जन्मदिन मनाता है। दोस्तों द्वारा तालियां बजाई जा रही हैं और अचानक इन केकों को वह कमर से पिस्टल निकालकर काटने लगता है। इन केकों को काटने के बाद युवक द्वारा हवाई फायरिंग की जाती है। वीडियो में युवकों द्वारा लगातार उसका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। जो क्रेटा वीडियो में दिखाई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)