रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर डगरहां गांव में मंगलवार की रात घर से शौच के लिए निकले 62 वर्षीय बुजुर्ग को विषधर ने डंस लिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। गनीपुर डगरहां ग्राम निवासी 62 वर्षीय अशोक कुमार सिंह मंगलवार की रात घर से शौच के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सर्प ने डंस लिया। घर पहुंचने पर अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी। बुजुर्ग ने किसी विषैले जंतु के काट लेने की जानकारी परिजनों को दी। उपचार के लिए उन्हें लालगंज सीएचसी ले जाया गया,हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।