चौथी पत्नी ने पूर्व विधायक पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
By -
Wednesday, June 22, 20222 minute read
0
बदायूं। बदायूं जिले में बिनावर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे रामसेवक पटेल की चौथी पत्नी भाग्यश्री ने पूर्व विधायक, उनकी बेटी बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, उनके भाई इटावा मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और बेटे समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। भाग्यश्री ने सभी पर उसके साथ मारपीट करने, घर से निकालने, जान से मारने की धमकी देने और केरोसिन डालकर जान लेने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी विवेचना शुरू कर दी है। भाग्यश्री के मुताबिक, वर्ष 2007 में उसकी शादी पूर्व विधायक रामसेवक पटेल के साथ हुई थी। उस वक्त उसे यह नहीं बताया गया था कि पूर्व विधायक की पहले तीन शादियां हो चुकी हैं। उनके बच्चे भी हैं।
Tags: