आजमगढ़: बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी की माता का निधन
By -Youth India Times
Wednesday, June 15, 2022
0
क्षेत्र में शोक की लहर रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी आजमगढ़। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) डा० राजेश सिंह की माता सरस्वती देवी का निधन बुधवार की भोर में मेंहनगर कस्बा स्थित उनके पैतृक आवास पर हो गया। निधन की जानकारी पाते ही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। नगर पंचायत मेंहनगर के आजाद नगर वार्ड स्थित आवास पर परिवार के साथ रह रही 90 वर्षीय दिवंगत सरस्वती देवी अपने पीछे दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां छोड़ गयी हैं। उनका अन्तिम संस्कार गाजीपुर जिले के औड़िहार घाट पर किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र डा० राजेश सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। निधन की सूचना पाकर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ी। शोकसंवेदना व्यक्त करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चौहान ,पूर्व चेयरमैन रामबदन कन्नौजिया ,सेवानिवृत्त एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, अवध नरायन सिंह, अतुल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सभासद मंदीप सिंह, विनोद सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, राकेश चतुर्वेदी, मुन्ना सिंह, सतीश चतुर्वेदी, प्रबंधक रणवीरसिंह पप्पू ,पूर्व प्राचार्य संतोषसिंह ,चन्द्रकुमार सिंह ,रामजन्म सिंह ,अविनाश सिंह ,सतीश कुमार चतुर्वेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।