आजमगढ़: जुबेर दंपत्ति हुए नबी सरवर गैंग में सूचीबद्ध
By -Youth India Times
Thursday, June 09, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पशु तस्करी में लिप्त दंपत्ति को नवी सरवर गैंग की सूची में शामिल कर लिया गया है बताते चलें कि देवगांव कस्बा निवासी नवी सरवर उर्फ नाते पुत्र सोहराब संगठित गैंग बनाकर पशु तस्करी में लिप्त है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नबी सरवर गैंग को डी-91 के कोड नंबर से सूचीबद्ध किया गया है। इस गैंग की सूची में देवगांव कस्बा निवासी जुबेर पुत्र मुस्तकीम उर्फ लंगड़ कसाई व उसकी पत्नी माना देवी को भी शामिल किया गया है।