आजमगढ़: विवाहिता की हत्या के मामले में देवर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, June 14, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाना पुलिस ने विवाहिता की हत्या कर नदी में फेंके गए शव की बरामदगी के बाद मृतका के भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि रौनापार पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व नदी में उतराया अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। शव बरामदगी की जानकारी पाकर मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना अंतर्गत गोठां ग्राम निवासी प्रदीप उपाध्याय पुत्र रामकृपाल उपाध्याय अपने रिश्तेदारों के साथ जिला अस्पताल के मर्चरी रूम में रखे गए शव की शिनाख्त अपनी बहन के रूप में की। इस मामले में मृतका के भाई प्रदीप ने बीते 7 जून को दहेज के लिए बहन की हत्या कर शव को नदी में फेंक देने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति दीपक शुक्ला, सास सत्यभामा देवी,ससुर परमहंस शुक्ला व दो देवरों रोहित एवं सोनू निवासी ग्राम देवारा इस्माईलपुर के खिलाफ रौनापार थाने में सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के खरैलिया ढाला से मृतका के देवर रोहित शुक्ला पुत्र परमहंस शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।