आजमगढ़: जनता जानती है कोरोना महामारी में कौन आया था काम-शाह आलम
By -Youth India Times
Thursday, June 09, 2022
0
सपा पर बोला हमला: कहा मैं घर का हूं, बाहरी फिर चले जाएंगे आजमगढ़। मेहनगर विधानसभा के बॉसगांव में सदर सीट के लोकसभा उप चुनाव में बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली के पक्ष में बसपा नेता पूर्व सांसद डॉ बलिराम व युवा बसपा नेता पंकज कुमार की उपस्थिति में चौपाल लगाया गया। इस दौरान लोगो की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। चौपाल को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कहां थे ये लोग जो आज बड़ी-बड़ी बात करते है। तब यहां के सांसद घर में बैठे थे और यहां की जनता परेशान थी, उनका दर्द वे नहीं समझे हमने समझा, जबकि मैं विधायक मुबारकपुर विधानसभा का था लेकिन सेवा भाव मैंने जिले के कोने-कोने तक रखा। जहां जहां से लोगों ने फोन किया सहयोग मांगा वहां तक मैंने लोगों को राशन सहित आर्थिक सहायता भी पहुंचाया। उन्होंने लोगों से कहा की हम आपके घर के सदस्य हैं, इसी मिट्टी में पले बढ़े हैं, मेरे खिलाफ बाहरी चुनाव लड़ रहे हैं वो फिर वापस चले जायेंगे। हमें तो हर हाल में अपने घर में ही रहना है। इस दौरान श्री आलम ने लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। समर्थकों ने जगह जगह उनका फूल मालाओं से अभिनंदन किया।