रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले बाहरी लोगों को असलहे के बल पर लूटने वाले बदमाश को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र में जिगनी पुलिया के पास मंगलवार को असलहे के बल पर फेरी लगाने वाले की बाइक क्षतिग्रस्त करने के बाद उसके पास मौजूद ढाई हजार रुपए तथा 6 अदद कम्बल लूट लिए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया। बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली की मेहनाजपुर रोड से बाइक सवार एक शातिर अपराधी क्षेत्र में आने वाला है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने शेखपुर बच्छौली बैरियर पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। सुबह करीब 7.15 बजे पुलिस ने मेहनाजपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को रोका और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ ही बिना नंबर की बाइक बरामद कर लिया। पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने एक दिन पूर्व लूटे गए 6 कंबल भी बरामद कर लिए। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश पुत्र स्व० अर्जुन राम देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामपुर (रमनचपुर) गांव का निवासी बताया गया है।