अखिलेश पर लगाये गंभीर, स्वामी-दारा को बताया दगा कारतूस लखनऊ। यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी गठबंधन में एक बार फिर विरोध के स्वर नजर आने लगे हैं। उपचुनाव में सपा की हार पर राजभर पहले ही अखिलेश को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। इतना ही नहीं राजभर अखिलेश को एसी कमरों से निकलकर जनता के बीच जाने की भी नसीहत दे चुके हैं। अब जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के नेता संजय चौहान के तेवर भी अखिलेश को लेकर तीखे हो गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान संजय चौहान दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में आने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ये विधानसभा चुनाव से पहले आए। ये दोनों दगे हुए कारतूस हैं। अखिलेश यादव को ये तय करना होगा, इन दगी हुई कारतूसों से जंग नहीं जीती जाती। इनको महत्व देकर और अच्छे लोगों को किनारे करने का ये परिणाम सामने आया है। उपचुनाव हारने के बाद सपा प्रमुख पर हमलावर हुए संजय चौहान ने अखिलेश को लेकर कहा, हमारी उपेक्षा की जा रही है, जबकि हम लोग ईमानदारी से अखिलेश यादव के सिपाही बनकर काम कर रहे हैं। आगे भी कम कोशिश करेंगे, लेकिन अगर हमें इसी तरह से नजरअंदाज किया गया तो हम 2024 तक साथ रहने पर विचार करेंगे।